Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Adani Group अगले पांच वर्ष में केरल में 30,000 करोड़ रुपये का करेगा निवेश 

कोच्चि: अदाणी समूह अगले पांच वर्ष में केरल में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने यहां केरल निवेश वैश्विक शिखर सम्मेलन (आईकेजीएस) में कहा,‘‘ हम 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की प्रतिबद्धता जता रहे हैं।

समूह पहले ही विंझिजम बंदरगाह का विकास कर रहा है और तिरुवनंतपुरम में हवाई अड्डे का संचालन कर रहा है। वह राज्य में अपनी सीमेंट विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने के साथ-साथ एक लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स केंद्र भी विकसित करेगा। समूह  विंझिजम बंदरगाह का विकास कर रहा है और उसने पहले ही 5,000 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया है।

उन्होंने कहा कि समूह 5,500 करोड़ रुपये के निवेश से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे की क्षमता को 45 लाख यात्री प्रति वर्ष से बढ़ाकर 1.2 करोड़ यात्री प्रति वर्ष करेगा। करण अदाणी ने कहा कि कोच्चि में लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। कोच्चि में सीमेंट विनिर्माण क्षमता बढ़ाई जाएगी। कुल मिलाकर समूह अगले पांच वर्ष में केरल में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में करीब 3,000 प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है।

Exit mobile version