Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अदाणी टोटल गैस LNG पर लगा रही है बड़ा दांव

नई दिल्ली: प्रमुख शहरी गैस वितरक (सीजीडी) कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड वृद्धि के लिए तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) पर बड़ा दांव लगा रही है। सरकार की गैस नीति में एलएनजी को तेजी से बढ़ावा देने और ग्रीनहाऊस गैस (जीएचजी) के उत्सजर्न को नियंत्रित करने की पहल के बीच कंपनी ने यह रणनीति अपनाई है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) का लक्ष्य लंबी दूरी के वाणिज्यिक वाहनों के लिए डीजल की जगह प्राथमिक ईंधन के रूप में एलएनजी को बढ़ावा देना है।

इसके लिए वाहन क्षेत्र से संबंद्ध कंपनियों, मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम), परिचालकों और रैट्रोफिटमैंट कंपनियों जैसे विभिन्न हितधारकों के साथ रणनीतिक गठजोड़ किए जा रहे हैं। एटीजीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेश पी मंगलानी ने कहा, एलएनजी की सबसे बड़ी चुनौती वितरण है। इस समय हमारे पास केवल मुट्ठी भर एलएनजी वितरण स्टेशन हैं और यही असली चुनौती है।

Exit mobile version