Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Adani Wilmar का Q4 का मुनाफा 60 प्रतिशत घटकर 93.61 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली: खाद्य तेल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अडाणी विल्मर का बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 60 प्रतिशत घटकर 93.61 करोड़ रुपये रह गया है। आमदनी घटने से कंपनी का मुनाफा भी नीचे आया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 234.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 13,945.02 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 14,979.83 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में अडाणी विल्मर का शुद्ध लाभ 803.73 करोड़ रुपये से घटकर 582.12 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आय बढक़र 58,446.16 करोड़ रुपये हो गई। 2021-22 में यह आंकड़ा 54,327.16 करोड़ रुपये था। अडाणी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचती है। इसके अलावा कंपनी चावल और चीनी जैसे अन्य खाद्य उत्पाद भी बेचती है।

Exit mobile version