Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Adar Poonawala ने 13.8 करोड़ पौंड में लंदन में खरीदी आलीशान इमारत

 

लंदन : टीका विनिर्माता सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने लंदन के बीच में स्थित करीब 13.8 करोड़ पाऊंड मूल्य की एक आलीशान इमारत खरीदी है। ब्रिटिश समाचारपत्र द फाइनैंशियल टाइम्स में मंगलवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, पूनावाला परिवार ने करीब 25,000 वर्ग फुट में फैले मेफेयर मैंशन की खरीद का एक करार किया है। यह इमारत लंदन के हाइड पार्क के पास स्थित है। इस लेनदेन को लंदन में इस साल घर का सबसे महंगा सौदा माना जा रहा है।

Exit mobile version