Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ador Group ने Faridabad में 5.5 एकड़ जमीन खरीदी, महंगे मकानों की परियोजना करेगी विकसित

नई दिल्लीः रियल एस्टेट कंपनी अडोर ग्रुप ने हरियाणा सरकार से फरीदाबाद में 124 करोड़ रुपये में 5.5 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी यहां 600 करोड़ रुपये की लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करेगी। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने ‘124 करोड़ रुपये में फरीदाबाद के सेक्टर-76 में हरियाणा सरकार से 5.5 एकड़ भूखंड खरीदा है।’ बयान के अनुसार, कंपनी यहां 200 महंगे मकानों की परियोजना विकसित करेगी, जिनका बिक्री मूल्य 600 करोड़ रुपये आंका जा रहा है।

यह परियोजना इस साल दिवाली में शुरू की जाएगी और इसके चार साल में पूरा होने की संभावना है। अडोर ग्रुप के संस्थापक और निदेशक जितेश गुप्ता ने कहा, कि नई परियोजना के साथ हमारा मुख्य रूप से ध्यान उच्च मध्यम आय और प्रीमियम वर्ग पर होगा।

Exit mobile version