Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Apple के बाद Microsoft ने 3 ट्रिलियन डॉलर के जबरदस्त आंकड़े को किया पार

सत्या नडेला द्वारा संचालित कंपनी बुधवार देर रात नैस्डैक पर कारोबार के दौरान अपने शेयर के 1.5 प्रतिशत चढ़ने के बाद शानदार वैल्यूएशन पर पहुंच गया। टिम कुक के नेतृत्व वाली एप्पल ने लगभग दो साल पहले 3 ट्रिलियन डॉलर का मार्कीट कैप हासिल किया था।

ओपनएआई के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस (एआई) को आगे बढ़ाने के बीच हाल के महीनों में माइक्रोसॉफ्ट के स्टॉक में तेजी रही है। पिछले पांच सालों में माइक्रोसॉफ्ट के शेयर की कीमत 107 डॉलर से बढ़कर वर्तमान कीमत लगभग 404 डॉलर हो गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, नडेला के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने कई एआई कंपनियों का भी अधिग्रहण किया है और ओपनएआई में 10 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है। नडेला ने लगभग 10 साल पहले कंपनी की कमान संभाली और माइक्रोसॉफ्ट डिवैल्पर मोजांग, लिंक्डइन, गिटहब और जामरीन का अधिग्रहण किया।

इस महीने की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट थोड़े समय के लिए दुनिया की सबसे मूल्यवान सार्वजनिक कंपनी बनने के लिए एप्पल के मार्कीट कैप को पीछे छोड़ दिया। अब, यह अंतत: 3 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर गया है और वहीं रुका हुआ है।

कंपनी के एआई-संचालित कार्यालय दस्तावेजों, माइक्रोसॉफ्ट 365 के लिए कोपायलट पर भारी कीमत की घोषणा के बाद कंपनी के स्टॉक में बड़ी उछाल देखी गई।

Exit mobile version