Dainik Savera Times | Hindi News Portal

AI Smartphone 2025: 20,000 रुपए से भी कम दामों 2025 का धमाकेदार AI फीचर लैस स्मार्टफोन… जाने इसके फीचर…

AI Smartphone 2025

AI Smartphone 2025 : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स इन दिनों दुनिया के साथ-साथ देश में भी ट्रेंडिंग में हैं। मोबाइल बनाने वाली कंपनियां अब ग्राहकों को लुभाने के लिए कम बजट में एआई फीचर्स वाली स्मार्टफोन ऑफर कर रही हैं। यूजर्स डेली के काम बिना एडिशनल ऐप्स या टूल्स के पूरा कर सकते हैं। 2025 में आप भी अगर नया एआई फीचर्स वाली स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको 2025 में आए मार्केट में मौजूद 20 हजार रुपए तक के एआई फीचर्स वाली स्मार्टफोन्स के बारे में जान ले जानकारी।

 

iQOO Z9s
iQOO Z9s

iQOO Z9s स्मार्टफोन कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है, जिसमें कई एआई फीचर्स मिलते हैं। इन फीचर्स की मदद से आप फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। आइकू के इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 का चिपसेट मिलता है। इस फोन में मिलने वाले एआई फीचर्स में AI Photo Enhance और AI Erase शामिल हैं। AI Erase की मदद से यूजर्स इमेज में से ऑब्जेक्ट आसानी से हटा कर सकते हैं।

 

Infinix Note 40 Pro

Infinix Note 40 Pro स्मार्टफोन में भी कई एआई फीचर्स मिलते हैं। यह फोन 20 हजार रुपए तक के बजट में आता है, जिसमें वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मिलता है। इनफिनिक्स का यह फोन MediaTek Dimensity 7020 5G चिपसेट पर रन करता है। Folax इनफिनिक्स का एआई असिस्टेंट ऐप है, जो चैटजीपीटी सपोर्ट पर चलता है। यह चैटबॉट हिंदी भी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में AI Portrait Enhancer और AI Cam फीचर मिलते हैं, जो फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनात हैं।

 

OnePlus Nord CE 4 Lite

OnePlus Nord CE 4 Lite भी बजट सेगमेंट में आने वाला एआई फीचर्स इनेबल्ड स्मार्टफोन है। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर रन करता है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था। वनप्लस का यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 SoC पर रन करता है। इस फोन में AI Eraser, AI Notes और AI Smart Cutout जैसे फीचर मिलते हैं। इस फोन को भी 20 हजार रुपए तक के बजट में आप खरीद सकते है।

Redmi Note 14 5G

Redmi Note 14 5G
Xiaomi का पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 14 5G में भी कई सारे एआई फीचर्स मिलते हैं। रेडमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 7025-Ultra चिपसेट मिलता है। इस फोन में कैमरा के लिए कई फीचर्स मिलते हैं। इनमें AI Erase, AI Magic Sky, AI Album, AI Camera और AI Watermark जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन को 18,000 रुपए से कम में खरीद सकते है।

Realme Narzo 70 Turbo

Realme Narzo 70 Turbo
Realme Narzo 70 Turbo स्मार्टफोन में कम बजट की कीमत में आने वाला डिवाइस है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G चिपसेट दिया है। इस फोन में कई एआई फीचर्स मिलते हैं। इनमें AI Quantum Listening फीचर प्रमुख है, जो बैकग्राउंड में चलने वाली ऐप्स को मॉनीटर करता है और दमदार परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही फोन में AI Optimizer, AI Eye Protection और बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए AI Clear Voice जैसे फीचर मिलते हैं।

Exit mobile version