Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Air India ने नए लोगो, डिजाइन के साथ अपने A350 विमान का पहला लुक किया जारी

नई दिल्लीः टाटा समूह के मालिकाना हक वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने शनिवार को लोगो और लिवरी (आउटफिट) बदलने के बाद अपने विमान ए350 का पहला लुक जारी कर दिया है। एयर इंडिया ने एक्स हैंडल से विमान की तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, ’यहां टूलूज़ में पेंट की शॉप पर हमारी नई पोशाक (न्यू लिवरी) में राजसी ए350 का पहला लुक है। हमारे विमान ए350 विंटर सीजन में घर आने शुरू हो जाएंगे।’

पढ़ें बड़ी खबरें: सालों पुराना झगड़ा खत्म करते हुए Salman Khan के घर पहुंचा ये बड़ा Singer

फ्रांस के टूलूज़ में एयर इंडिया की वर्कशॉप की पेंट शॉप में लेटेस्ट तस्वीरें ली गईं। ए350 इस सर्दी में आना शुरू हो जाएंगे। अगस्त में, टाटा संस के मालिकाना हक वाली एयर इंडिया ने अपने अपडेटेड लोगो और लिवरी का खुलासा किया, जो दिसंबर 2023 में बिल्कुल नए ए350 विमान की डिलीवरी के साथ मेल खाएगा।

पढ़ें बड़ी खबरें :  Highway पर पलटी बस, 3 बच्चों समेत 16 की हुई मौत, 29 घायल

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान, एयरलाइन ने बताया कि उसका नया लोगो, जिसे द विस्टा कहा जाता है, यह एक सुनहरी खिड़की के फ्रेम के शीर्ष से प्रेरणा लेता है, जो असीमित अवसरों, दूरदर्शी सोच और भविष्य के लिए एयरलाइन की मुखर और आशावादी दृष्टि का प्रतीक है।

पढ़ें बड़ी खबरें :  इन देशाें में छिड़ी जंग, उग्रवादियों ने दागे दर्जनों रॉकेट, देशभर में सुनी गई सायरन की आवाज

Exit mobile version