Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Airtel 5G Plus अब उत्तर-पूर्व के राज्यों में उपलब्ध

नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि उसकी 5जी सेवाएं अब पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी राज्यों में शुरू हो गई हैं और मौजूदा डेटा प्लान तब तक काम करेंगे जब तक रोलआउट पूरा नहीं हो जाता। एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं कोहिमा, दीमापुर, आइजोल, गंगटोक, सिलचर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया में उपलब्ध हैं। एयरटेल 5जी प्लस पहले से ही गुवाहाटी, शिलॉन्ग, इंफाल, अगरतला और ईटानगर में लाइव है। भारती एयरटेल में असम और पूर्वोत्तर राज्य के सीईओ, रजनीश वर्मा ने कहा, ‘‘इन शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज गति का आनंद ले सकते हैं।’’

एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं ग्राहकों के लिए चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रिलीज पूरा करना जारी रखे हुए है। 5जी-सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के उच्च गति वाले एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का आनंद ले सकेंगे, जब तक कि रिलीज अधिक व्यापक नहीं हो जाता। एयरटेल ने कहा कि वह आने वाले समय में सभी शहरों में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराकर अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी। कोई सिम बदलने की आवश्यकता नहीं है और मौजूदा एयरटेल 4जी सिम पहले से ही 5जी सक्षम है। वर्मा ने कहा, ‘‘उत्तर-पूर्वी राज्यों से कनेक्टिविटी डिजिटल डिवाइड को पाटने और उन समुदायों को जोड़ने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।’’

Exit mobile version