Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Airtel के ग्राहकों को पानी के नीचे चलने वाली कोलकाता मेट्रो में भी मिलेगी 5G सेवा

कंपनी ने बयान में कहा कि उच्च क्षमता वाले नोड्स लगाए जाने के बाद एयरटेल कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे में निर्बाध 5जी कनेक्टिविटी देने वाली पहली कंपनी बन जाएगी। यह 4.8 किलोमीटर लंबा गलियारा हावड़ा मैदान को एस्प्लेनेड से जोड़ता है। बयान के मुताबिक, इस मेट्रो गलियारे के प्रत्येक स्टेशन पर निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए उच्च क्षमता वाले नोड्स तैनात किए गए हैं,

जिससे यात्रियों को हाई-स्पीड इंटरनेट, वॉयस कॉल और डेटा ट्रांसमिशन का उपयोग करने की अनुमति मिलती है। भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा) अयान सरकार ने कहा,‘‘नदी के नीचे सुरंग में कनेक्टिविटी मुहैया कराने की यह पहल निश्चित रूप से यात्रियों के लिए मेट्रो सफर को सुविधाजनक बनाएगी।’’

Exit mobile version