Airtel Black फैमिली प्लान की शुरुआती कीमत 799 रुपये है, वहीं दो मोबाइल कनेक्शन के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्शन वाले प्लान की कीमत 998 रुपये है। Airtel के 2,299 रुपये वाले ब्लैक फैमिली पोस्टपेड प्लान में 4 मोबाइल कनेक्शन, DTH और ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी। भारतीय Airtel ने एक साथ कई सारे पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं जिनमें हर महीने 105 जीबी-320 जीबी तक डाटा मिलेगा। Airtel ने ये प्लान ग्राहकों को प्री-पेड से पोस्टपेड में लाने के लिए पेश किया है। Airtel के इन पोस्टपेड फैमिली प्लान को कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
Airtel के इन प्लान की कीमत 599 रुपये से 1,499 रुपये के बीच है। Airtel Black family प्लान में ग्राहकों को DTH और फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस मिल रही है और इन प्लान की कीमत 799 रुपये से 2,299 रुपये के बीच है। कंपनी के एक बयान के मुताबिक उसके पास 33.2 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स हैं जिनमें से 5.4 फीसदी पोस्टपेड यूजर्स हैं। Airtel के नए फैमिली प्लान के साथ 2-5 मोबाइल कनेक्शन इस्तेमाल हो सकते हैं। Airtel अपने इन पोस्टपेड प्लान के साथ अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है। प्राइम का सब्सक्रिप्शन 6 महीने के लिए और Disney+Hotstar एक साल के लिए मिल रहा है, वहीं कुछ महंगे प्लान के साथ Netflix का भी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
Airtel Black फैमिली प्लान की शुरुआती कीमत 799 रुपये है, वहीं दो मोबाइल कनेक्शन के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्शन वाले प्लान की कीमत 998 रुपये है। Airtel के 2,299 रुपये वाले ब्लैक फैमिली पोस्टपेड प्लान में 4 मोबाइल कनेक्शन, DTH और ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी।