दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी ने जारी बयान में यह जानकारी दी।
भारती एयरटैल ने मार्च, 2015 में हुई नीलामी में 29,129.08 करोड़ रुपए मूल्य का स्पैक्ट्रम हासिल किया था। कंपनी ने इसके लिए 11,374.7 करोड़ रुपए का भुगतान किया था, जबकि अग्रिम बकाया राशि 7,832.20 करोड़ रुपए थी।