Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Alexander George Muthoot को प्रतिष्ठित इंडियन फैमिली बिजनैस अवार्ड से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली : द मुथूट ग्रुप के संयुक्त प्रबंध निदेशक अलैक्जेंडर जॉर्ज मुथूट को प्रतिष्ठित इंडियन फैमिली बिजनैस अवार्ड 2022 प्राप्त हुआ है। द मुथूट ग्रुप के संयुक्त प्रबंध निदेशक अलेक्जेंडर जॉर्ज मुथूट को वॉटरफील्ड एडवाइजर्स, मनीकंट्रोल पीआरओ और ग्रांट थॉर्नटन द्वारा ओबेरॉय, नई दिल्ली में एक शानदार समारोह में प्रतिष्ठित द फैमिली बिजनैस अवार्ड 2022 प्राप्त हुआ है।

इंडियन फैमिली बिजनैस अवार्ड्स इन कंपनियों के योगदान को मान्यता देता है और उनकी मौलिक ताकत और संसाधनशीलता की बात करता है जिसने धन सृजन और वितरण के पारिस्थितिकी तंत्र को विकिसत करने में मदद की है। अलेक्जैंडर जॉर्ज मुथूट ने कहा, मैं पुरस्कार प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

 

Exit mobile version