विज्ञापन

इन 5 कारों में मिलता है गजब का ADAS सिस्टम,आएगा आपके बहुत काम

  नई दिल्ली: आजकल की करों में कई आधुनिक फीचर्स होतें हैं, कंपनियां अब सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कारों में बदलाव करने पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। कारों की मजबूती में ही केवल सुधार नहीं हुआ है, बल्कि कारें तकनीकी रूप से भी काफी विकसित हो गई हैं। कारों में कई.

 

नई दिल्ली: आजकल की करों में कई आधुनिक फीचर्स होतें हैं, कंपनियां अब सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कारों में बदलाव करने पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। कारों की मजबूती में ही केवल सुधार नहीं हुआ है, बल्कि कारें तकनीकी रूप से भी काफी विकसित हो गई हैं। कारों में कई ऐसे फीचर्स भी आने लगे हैं जिससे एक्सीडेंट को सफलतापूर्वक रोका जा सकता है। आज हम इन 5 कारों के बारें में बतानें जा रहें है। जिसमे आपको गजब का ADAS सिस्टम मिलेगा।

# भारत में कारों में ADAS फीचर की शुरूआत एमजी हेक्टर एसयूवी से हुई थी। इस एसयूवी की कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होकर 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम तक जाती है। कंपनी इस कार में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 2-लीटर का डीजल इंजन ऑप्शन देती है।

# हुंडई ने अपनी नई वरना सेडान को ADAS फीचर्स से लैस कर दिया है। नई जनरेशन की वरना सेडान अब लुक्स में ही नहीं बल्कि सेफ्टी में भी बेहतर हो गई है। यह कार अब 5 स्टार ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग के साथ आ रही है। नई वरना की कीमत 10.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

# नई जनरेशन की होंडा सिटी हाइब्रिड भी ADAS से लैस है। हाइब्रिड इंजन के साथ कंपनी ने कार की सेफ्टी पर भी ध्यान दिया है। होंडा सिटी ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटेड कार है। होंडा सिटी हाइब्रिड की कीमत 18.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

# टाटा मोटर्स भी अपनी कारों में एडवांस फीचर्स देने में पीछे नहीं है. टाटा मोटर्स की सफारी एसयूवी में ADAS मिलता है। टाटा सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होकर 27.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस एसयूवी को केवल 2.0 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध किया गया है।

# महिंद्रा अपनी फ्लैगशिप एसयूवी XUV700 में भी ADAS दे रही है। XUV700 की कीमत 14.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस 7 सीटर एसयूवी में 2 लीटर और 2.2 लीटर का डीजल इंजन यूनिट मिलता है।

 

Latest News