विज्ञापन

WhatsApp पर आया कमाल का Update, अब भी कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी प्राइवेट चैट, पढ़ें पूरी खबर

  नई दिल्ली: व्हाट्सऐप ने प्राइवेट और निजी बातचीत वाली चैट्स की सेफ्टी को और बेहतर करने के लिए नए सिक्यॉरिटी फीचर को पेश किया है। बता दें कि नया फीचर, मौजूदा Chat Lock टूल से अलग है। अभी यूजर्स चैट लॉक फीचर के जरिए पासवर्ड के जरिए किसी चैट को लॉक कर सकते हैं।.

- विज्ञापन -

 

नई दिल्ली: व्हाट्सऐप ने प्राइवेट और निजी बातचीत वाली चैट्स की सेफ्टी को और बेहतर करने के लिए नए सिक्यॉरिटी फीचर को पेश किया है। बता दें कि नया फीचर, मौजूदा Chat Lock टूल से अलग है। अभी यूजर्स चैट लॉक फीचर के जरिए पासवर्ड के जरिए किसी चैट को लॉक कर सकते हैं। Secret Code फीचर के साथ यूजर्स अब अपने व्हाट्सऐप अकाउंट की लॉक्ड चैट को एक्सेस करने के लिए एक अलग पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

यही नहीं व्हाट्सऐप यूजर्स अपने लॉक किए गए चैट फोल्डर को मुख्य चैट लिस्ट से अलग छिपा सकते हैं।यूजर को इन चैट्स को एक्सेस करने के लिए WhatsApp के सर्च बार में सीक्रेड कोड टाइप करना होगा। नए ‘सीक्रेट कोड’ फीचर के बारे में Meta के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा, ‘व्हाट्सऐप पर Chat Lock में सीक्रेट कोड को रोल आउट करने के साथ ही अब यूजर्स एक यूनीक पासवर्ड के साथ अपनी चैट सुरक्षित रख सकते हैं।

 

Latest News