अमेज़न द्वारा साल की पहली सेल जल्द ही शुरू की जा रही है। आपको बता दें कि Amazon Great Republic Day Sale जल्द शुरू होने वाली है। इस सेल में आपको स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। बताते चले कि यह सेल 14 जनवरी से शुरू हो रही है। इस सेल की खत्म होने की डेट अभी सामने नहीं आई है। हमेशा की तरह इस बार भी प्राइम मेंबर्स को इस सेल का लाभ एक दिन पहले से मिलना शुरू हो जाएगा। इसी के साथ आपको बताते चले कि इस सेल में आपको कम दाम के साथ एक्सचेंज ऑफर्स और कई बेहतरीन लाभ मिलेंगे।
जिस लोगों द्वारा SBI कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है उन्हें 10 परसेंट का डिस्काउंट भी मिल रहा है। अमेज़न की इस बेहतरीन सेल में कई नए प्रोडक्ट्स को भी लांच किया जा रहा है इसी के साथ इस सेल में 60 से ज्यादा प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे और इसी के साथ अमेज़न अपने ग्राहकों को ओर भी कई छोटे छोटे बेहतर ऑफर्स प्रोवाइड किए जायेंगे। इसी के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस प्लेटफॉर्म पर कई सारे डिस्काउंट्स लाइव मिलेंगे। हालांकि, सभी ऑफर्स की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट सेल में 40 परसेंट का डिस्काउंट स्मार्टफोन और मोबाइल एक्सेसरीज पर मिलेगा।इसी के साथ आप 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर 5G फोन्स खरीद सकेंगे। फर्नीचर, होम डेकोर, किचन और दूसरे प्रोडक्ट्स पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टवॉच, लैपटॉप पर 75 परसेंट तक की छूट मिलेगी। इसी के साथ रेफ्रिजरेटर, टीवी और दूसरे होम अप्लायंस पर 65 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है। आप 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI पर इन प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं।