Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डेटा केंद्रों के लिए एएमडी ने पेश किए नए एआई समाधान 

सेमीकंडक्टर चिप विनिर्माता एएमडी के नए उत्पाद इंस्टिंक्टएमआई300 सीरीज आर्टििफशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्सेलरेटर को डेटा सेंटर संचालकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।एएमडी ने इसी हफ्ते कई नए उत्पाद पेश किए हैं जिनमें डेटा केंद्रों के एआई एक्सेलरेटर उत्पाद एएमडी इंिस्टक्ट एमआई300 सीरीज, विशाल भाषा मॉडल (एलएलएम) का समर्थन करने वाले आरओसीएम 6 ओपन सॉफ्टवेयर और राइजेन एआई के साथ राइजेन 8040 सीरीज प्रोसेसर शामिल हैं।डेल समेत कई बड़े डेटा सेंटर ढांचागत सेवा प्रदाताओं ने अपने पोर्टफोलियो में एएमडी इंिस्टक्ट एमआई300 एक्सेलेरेटर को अपनाने की योजना की घोषणा कर दी है।
एएमडी के इस कार्यक्रम में माइक्रोसॉफ्ट ने भी कहा कि वह नई एज्योर एनडी एमआई300एक्स वी5 वचरुअल मशीन को चलाने के लिए इस नए उत्पाद का इस्तेमाल कर रही है।फेसबुक एवं व्हाट्सऐप जैसे मंचों की संचालक कंपनी मेटा भी एआई समाधान के लिए अपने डेटा में इंिस्टक्ट एमआई300एक्स एक्सेलेरेटर को शामिल कर रही है। एचपी ने भी कहा कि उसकी अपने उद्यम और एचपीसी पेशकशों में एएमडी इंिस्टक्ट एमआई300 एक्सेलरेटर लाने की योजना है। एएमडी की चेयरपर्सन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लिजा सू ने कहा, ‘‘एआई कंप्यूंिटग गतिविधियों का भविष्य है और एएमडी एंड-टू-एंड बुनियादी ढांचे को शक्ति देने के लिए विशिष्ट रूप से तैनात है। यह कृत्रिम मेधा के इस दौर को बड़े पैमाने पर परिभाषित करेगा।’’
Exit mobile version