Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Amway India ने लाँच किया प्लसलाइफ… 24 विटामिन्स और मिनरल्स से है भरपूर

 

नई दिल्ली: एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया ने एक नए मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल हेल्थ सप्लीमेंट प्लसलाइफ के तहत न्यूट्रीलाइट डेली प्लस को लॉन्च किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह फॉर्मूलेशन 24 आवश्यक विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर है तथा प्लांट कंसंट्रेट्स की मात्रा इसमें दुगनी है। न्यूट्रीलाइट डेली प्लस एमवे पोर्टफोलियो का पहला उत्पाद है, जिसमें डुअल लेयर डुअल रिलीज फॉर्मूलेशन का नया आविष्कार है।

आज उन उपभोक्ताओं के बीच समग्र कल्याण की भावना बढ़ रही है, जो शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत हैं। न्यूट्रीलाइट डेली प्लस में गोटूकोला नामक एक प्रमुख घटक भी शामिल है, जो तनाव को कम करने वाले अपने विशिष्ट गुणों के लिए जाना जाता है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं

 

Exit mobile version