Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आर्सेलरमित्तल का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 50 प्रतिशत घटा

नयी दिल्ली: इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 50 प्रतिशत घटकर 186 करोड़ डॉलर रहा है।कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की समान तिमाही में 392.3 करोड़ डॉलर रहा था।आर्सेलरमित्तल की ओर से जारी बयान के अनुसार, 2023 की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 186 करोड़ डॉलर रहा, जबकि 2023 की पहली तिमाही में यह 109.6 करोड़ डॉलर था। वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 392.3 करोड़ डॉलर था।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित्य मित्तल ने कहा कि इस वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत रही, जो बाजार की बेहतर स्थितियों और हाल ही में किए गए रणनीतिक अधिग्रहणों के सकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है।चालू साल की पहली छमाही जनवरी-जून में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 295.6 करोड़ डॉलर रह गया, जो 2022 की समान अवधि में 804.8 करोड़ डॉलर रहा था। दूसरी तिमाही में कंपनी की इस्पात बिक्री पिछले साल की समान अवधि के 1.44 करोड़ टन से 1.2 प्रतिशत घट गई। चालू साल की पहली तिमाही की तुलना में कंपनी की इस्पात बिक्री 1.7 प्रतिशत कम रही है।

Exit mobile version