Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सावधान! ऐसे डार्क पैटर्न में फंसाए जाते हैं ग्राहक… हमेशा रखें इन बातों का ध्यान

 

नई दिल्ली: झूठी जानकारी देकर लोगों मैं जल्दी एक्शन लेने का भाव पैदा करना। विज्ञापन के माध्यम से लोगों को शर्मिंदा कर सामान बेचना। चेकआउट के समय बिना बताए दान के नाम पर पैसे जोड़ देना। किसी जरूरी सर्विस लेने के लिए साइनअप करने को बाध्य करना। सब्सक्रिप्शन के लिए गलत तरीके से लोगों को जाल में फंसाना। सामान की कीमत को सही तरह से जाहिर ना करना। किसी खास रिजल्ट का दावा करना, मगर असल में कुछ और होना। बार-बार लोगों को अलग- अलग तरह से संपर्क करते रहना।

Exit mobile version