नई दिल्ली:आज कल के दौर में लाइफ डिजिटल होती जा रही है, वैसे ही हैकिंग का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। आजकल के हैकर्स हैकिंग के ऐसे एडवांस तरीके अपना रहे हैं जिससे कि लोगों को पता नहीं चल पाता है कि उनके साथ खेल हो चुका है। इन हैकर्स का मकसद बैंकिंग जानकारी चुराना या किसी अन्य नापाक एजेंडे को आगे बढ़ाना होता है। लेकिन अच्छी बात ये है कि Google ने एंड्रॉयड पर मैलवेयर से निपटने और यहां तक कि उसे हटाने के तरीके प्रदान किए हैं:
कैसे पता चलेगा कि फोन पर हो चुकी है हैक:
1-अगर Google आपके अकाउंट को साइन आउट कर देता है तो ये एक बड़ा संकेत हो सकता है कि आपका फोन हैकर के हाथ लग चुका है।
2-आपका ब्राउज़र अलग-अलग वेबसाइट या एडल्ट कंटेंट पर रीडायरेक्ट करने लगे तो समझ लीजिए कि आपके फोन के साथ-साथ छेड़छाड़ की जा रही है।
3-अगर आप ये महसूस करते हैं कि आपका फोन काफी स्लो चल रहा है तो आपको चेक करना चाहिए कि ये किस तरह की एक्टिविटी से ऐसा हो रहा है।
4-अगर आपके दोस्तों और परिवार को ऐसे मैसेज मिल होते हैं जो आपने कभी नहीं भेजे तो यकीनन आपके फोन को एक्सेस कोई और भी कर रहा है।
5-अगर आपको फोन में कुछ ऐसे पॉप-अप और विज्ञापन दिखते हैं जो वहां नहीं होने चाहिए, तो हैक हो जाने का चांस है।