Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ऑडी इंडिया ने लॉन्च की लिमिटेड एडिशन Audi Q5

नई दिल्ली : जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता, ऑडी ने आज फेस्टिव सीजन के लिए लिमिटेड एडिशन ऑडी Q5 को लॉन्च किया। टेक्नोलॉजी वैरिएंट में उपलब्ध, लिमिटेड एडिशन ऑडी Q5 का बाहरी रंग विशिष्ट माइथोज ब्लैक है। इसके इंटीरियर में ओकापी ब्राउन का स्टाइलिश रंग है। ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन की कीमत 69,72,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

ऑडी इंडिया के हेड, श्री बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि, “ऑडी Q5 हमारे सबसे ज्यादा बिकने वाले एसयूवी में एक रही है और हमें एक लिमिटेड एडिशन टेक्नोलॉजी वैरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा करके खुशी हो रही है। यह ज्यादा व्यक्तिगत पेशकश की दिशा में एक लम्बी छलांग है। आगामी फेस्टिव सीजन के पहले, हम ग्राहकों को लिमिटेड यूनिट्स के साथ विशिष्टता का आनंद उठाने का एक अवसर दे रहे हैं।”

Exit mobile version