Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Audi ने पेश किया नया Q3 स्पोर्टबैक मॉडल, जानें कितनी है कीमत

नयी दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी ऑडी को 2023 में नए उत्पादों और अपने लोकप्रिय मॉडलों के दम पर भारत में दो अंकीय वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नया क्यू3 स्पोर्टबैक मॉडल सोमवार को पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 51.43 लाख रुपये है।

कंपनी ने पिछले साल दर्ज की गई अपनी मजबूत बिक्री वृद्धि की गति को जारी रखने के लिए अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्यू3 का एक स्पोर्टी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर संस्करण पेश किया। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने ‘2023 में कंपनी की बिक्री वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हमें इस साल भी ऊंचे दो अंक की वृद्धि की उम्मीद है। हमने पिछले साल 27 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की थी। बिक्री के लिए सभी उत्पाद उपलब्ध हैं इसलिए इस साल भी हम बढ़ते रहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि इस साल कंपनी के पास पिछले साल पेश किए गए लोकप्रिय मॉडल सहित पूरी उत्पाद श्रृंखला उपलब्ध होगी। ढिल्लों ने कहा, ‘‘अब हमारे पास क्यू3 स्पोर्टबैक भी है। वहीं इस साल की तीसरी तिमाही में क्यू8 ई-ट्रॉन (इलेक्ट्रिक एसयूवी) भी आएगी। इसलिए हमें और अधिक बिक्री हासिल करने में मदद मिलेगी।’’ नई क्यू3 स्पोर्टबैक से अपेक्षाओं के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरी उम्मीद है कि हम अपने ग्राहकों को अधिक विकल्प देने में सक्षम हैं और नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक ग्राहकों के बीच अपनी लोकप्रियता को दोहराएगी।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘पिछले साल पेश की गई ऑडी क्यू3 की जबर्दस्त सफलता ने हमें नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक लाने की प्रेरणा दी है। हमें देश में इसकी सफलता पर पूरा भरोसा है।’’

Exit mobile version