नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) अपने नेटवर्क में नए माध्यम से विज्ञापन प्रसारित करने के लिए पूरीतरह तैयार है, जिसके अनुसार अब ट्रेनों में ऑडियो आधारित विज्ञापन प्रसारित करना संभव होगा। यह नई सुविधा सेवा संबंधी अनिवार्य उद्घोषणाओं के साथ सहजता से डिजाइन की गई है जिससे यात्रियों का समग्र मेट्रो अनुभव बढेगा।
अनिवार्य सेवा संबंधी उद्घोषणाओं के बीच प्रसारित होने वाले ये ऑडियो विज्ञापन यात्रा के दौरानरान यात्रियों को सुखद अनुभव भी देंगे। डिएमआरसी कॉर्पाेरेट कम्युनिकेशन के मुख्य कार्यकारी निदेशक व प्रवक्ता अनुज दयाल ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।