नई दिल्ली: अरबिंदो फार्मा को एचआईवी-1 संक्रमण के इलाज की एक जेनेरिक दवा के विपणन के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई है। हैदराबाद स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी को 600 मिलीग्राम तथा 800 मिलीग्राम की डारुनाविर टैबलेट के निर्माण व विपणन के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गई है। डारुनाविर का वयस्कों और तीन वर्ष या उससे अधिक उम्र के बाल रोगियों में एचआईवी-1 संक्रमण के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है।