नोएडा: केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग को विकास का वाहक बताते हुये आज कहा कि यह उद्योग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।श्री गडकरी ने यहां 16वें ऑटो एक्सपो का आज औपचारिक शुभारंभ करते हुये कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी ने बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था है और इसमें ऑटो मोबाइल का वाहक है। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों में आ रही जागरूकता के बल पर मोबिलटी क्षेत्र को अधिक टिकाउ बनाने के लिए जैविक ईंधन के स्थान पर फलेक्सी ईंधन को बढ़ावा दिया जा सकता है।
इसके साथ ही कंपनियों को सड़क सुरक्षा और पर्यावरण अनुकूल विनिर्माण के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए।उन्होंने कहा कि आज का ऑटो उद्योग नेट जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ रहा है और यहां कुछ ऐसे उत्पाद भी पेश किये गये हैं जो सेंसर आधारित सुरक्षा तकनीक से लैस है। उन्होंने कहा कि यह एक्सपो ऑटो उद्योग और टिकाऊ भविष्य को स्वच्छ ईंधन और वाहन से चलने वालों के लिए सुरक्षित मोबिलिटी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।ऑटो एक्सपो में कल और आज कुल दो दिनों में 82 वाहन प्रदर्शित किये गये हैं। इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यह प्रदर्शनी 11 जनवरी और 12 जनवरी को विशेष रूप से मीडिया के लिए था।
इसके बाद तीसरे दिन 13 जनवरी को यह सिर्फ बिजनेस विजिटरों के लिए होगा और उसके बाद 14 जनवरी से 18 जनवरी तक यह शो आम आदमी के लिए खुलेगा।ऑटोमोटिव कॉम्पोनेन्ट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एक्मा) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा प्रदर्शनी के इस 16वें संस्करण की थीम ‘गतिशीलता की दुनिया की खोज’ (‘एक्स्प्लोर द वर्ल्ड ऑफ़ मोबिलिटी’) है। यह थीम उद्योग की एक ज्यादा सुरक्षित, स्वच्छ, हरे-भरे और जुड़े हुए भविष्य के लिए पर्यावरण के अनुकूल दूरदर्शी सबसे अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के दृष्टिकोण से मेल खाती है।
यह प्रदर्शनी दर्शकों को बदलते और क्रमिक रूप से विकसित होते मोबिलिटी इकोसिस्टम की समझ प्रदान करेगी और भविष्य के लिए तत्पर नए-नए तथा बेहतर समाधान पेश कर रही हैं। शेखरइन्वेस्टर्स समिट के दौरान तारापुर जिला नीमच के नांदना प्रिंट एवं जोबट जिला अलीराजपुर की पंजादरी को जीआई टैगिंग प्रदान करने के प्रस्ताव पर टेक्सटाईल कमेटी भारत सरकार और मध्यप्रदेश संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा हस्ताक्षर किये गये।
साथ ही प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुके रिटेल चाय आउटलेट ‘चाय सुट्टा बार’ और प्रजापति समाज के मध्य अनुबंध किया गया। सुट्टा बार की ओर से अभिनव दुबे, पूरनलाल प्रजापति और हेमंत प्रजापति ने हस्ताक्षर किये।एक तरफ जहां निवेशक राज्य में आने को उत्साहित है, वहीं अफसर भी यहां की खूबसूरती और वातावरण से प्रभावित हैं। यही कारण है कि केंद्रीय सचिव रोड ट्रांसपोर्ट एवं हाईवेज अलका उपाध्याय कहती है कि मैं दिल्ली नहीं मध्यप्रदेश में रहना चाहूंगी क्योंकि यहां प्रदूषण कम है, लेकिन अब यहां भी कार्बन उत्सर्जन बढ़ रहा है। इसे रोकना होगा। इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़ाना जरूरी है।