Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Avaada Energy को दामोदर वैली कॉरपोरेशन से मिली 421 MW की सौर परियोजना

नई दिल्ली: नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अवाडा एनर्जी ने शुक्रवार को बताया कि उसे दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) से 421 मेगावाट की सौर परियोजना मिली है। परियोजना प्रतिस्पर्धी बोली के जरिये दी गई। नीलामी में अवाडा को यह परियोजना 2.70 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिली है। अवाडा ने एक बयान में कहा, उसे डीवीसी की तरफ से आरईसी पॉवर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) द्वारा आयोजित नीलामी में आईएसटीएस (अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली) से जुड़ी 421 मेगावॉट (डीसी) सौर पीवी परियोजना मिल गई है। बोली शर्तों के अनुसार, यह समझौता दो इकाइयों के बीच 25 वर्षों के लिए हुआ है। यह परियोजना 18 महीने में शुरू हो जाएगी। इस संयंत्र से प्रतिवर्ष 75 करोड़ यूनिट हरित ऊर्जा पैदा होगी, जिससे 6,98,250 टन कार्बन डाई ऑक्साइड के बराबर उत्सर्जन कम होगा। इस सौर परियोजना में पांच लाख घरों को बिजली आपूर्ति की जा सकेगी।

Exit mobile version