Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एवीजी लॉजिस्टिक्स को भारतीय रेलवे से 150 करोड़ रुपये का ठेका मिला

नयी दिल्ली: एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड को भारतीय रेलवे से पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन (पीसीईटी) के पट्टे के लिए 150 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।बेंगलुरु को पंजाब के लुधियाना से जोड़ने वाली यह विशेष ट्रेन अगले छह वर्षों में हर हफ्ते एक चक्कर पूरा करेगी। यह 72 घंटे में यात्र पूरी करेगी। कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी में एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय गुप्ता ने कहा, ‘‘ इस ठेके से 150 करोड़ रुपये का राजस्व अíजत करने से न केवल हमारे राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि ऐसी कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को शुरू करने तथा हमारे वित्त प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए हमें प्रेरणा भी मिलेगी।’’

कंपनी ने कहा कि लुधियाना उसके रेलवे नेटवर्क में एक अमूल्य योगदान है, जो कपड़ा बाजार तथा साइकिल विनिर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा। कंपनी की देश भर में 50 से अधिक पूरी तरह से स्वचालित शाखाएं हैं। यह सड़क तथा रेल परिवहन, रीफर्स, कोल्ड चेन और वेयरहाउंिसग खंड में सेवाएं देने में माहिर हैं।

Exit mobile version