Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बजाज ऑटो का जून तिमाही का मुनाफा 42 प्रतिशत बढक़र 1,665 करोड़ रुपये पर

मुंबई: घरेलू वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो का चालू वित्त वर्ष की पहली जून में समाप्त तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत बढक़र 1,665 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने मंगलवार को बयान में अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ 1,173 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 29 प्रतिशत उछलकर 10,310 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले यह 8,005 करोड़ रुपये थी। इस अवधि में बजाज ऑटो की कुल वाहन बिक्री 10 प्रतिशत बढक़र 10,27,407 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 9,33,646 इकाई का था।समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने कुल 8,89,330 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो एक साल पहले के 8,47,158 इकाई की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है। वहीं वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 1,38,077 इकाई रही जो पिछले साल के 86,488 इकाई की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है।कंपनी की घरेलू बिक्री 82 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6,41,556 वाहन रही लेकिन निर्यात आंकड़ा 34 प्रतिशत गिरकर 3,85,851 इकाई रहा। बजाज ऑटो ने कहा कि विदेशी बाजारों में मौजूद चुनौतियों के बावजूद मोटरसाइकिल की बिक्री में दहाई अंक की वृद्धि दर्ज की गई।

Exit mobile version