Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bank of Baroda ने सचिन तेंदुलकर को बनाया अपना वैश्विक ब्रांड एंबेसडर

मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने आज क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को बैंक का वैश्विक ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की आज घोषणा की।

बैंक ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि सचिन तेंदुलकर और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच यह साझेदारी बैंक की उत्कृष्टता और विश्वास जैसे बुनियादी मूल्यों पर आधारित है। यह साझेदारी एक ऐसे समय पर हुई है जब बैंक कारोबार विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के एक नए चरण में प्रवेश करने वाला है और सचिन की ब्रांड वैल्यू से इसे नई गति मिलेगी।

बीओबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी देबदत्त चांद ने कहा, “भारत के खेल दिग्गजों में से एक सचिन तेंदुलकर को अपना वैश्विक ब्रांड एंबेसडर घोषित करना बैंक के लिए बहुत गौरव का क्षण है। सचिन एक वैश्विक आइकन हैं, जिन्होंने हमेशा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए नेतृत्व किया है और अपने खेल से हमें प्रेरित किया है। जिस तरह उन्होंने अपने बेहतरीन करियर के माध्यम से पूरे देश को प्रेरित किया है उसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा देश भर में करोड़ों लोगों के लिए एक विश्वसनीय साझेदार रहा है और उनके वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायक बन रहा है।”

सचिन तेंदुलकर ने कहा, “मुझे बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ जुड़ते हुए खुशी है। यह एक ऐसी संस्था है, जो निरन्तर समय के साथ उन्नति के पथ पर अग्रसर है और आज के समय में अपना स्थान कायम किए हुए है। एक सदी पहले एक छोटी सी शुरूआत से आगे बढ़ते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा आज उत्कृष्टता, सत्यनिष्ठा, नवोन्मेषिता के सिद्धांतों पर चलते हुए एक अग्रणी बैंकिंग संस्थान बन गया है। ये मूल्य मेरे दिल के करीब हैं और मेरा मानना ​​है कि ये किसी भी कार्य की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं।”

बैंक ने इस अवसर पर ‘बॉब मास्टरस्ट्रोक बचत खाता’ की शुरुआत की भी घोषणा की, जो विशेष रूप से प्रीमियम सेवाओं के इच्छुक ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया एक विशिष्ट बचत बैंक खाता है। ‘बॉब मास्टरस्ट्रोक बचत खाता’ इस श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं, विश्वसनीयता और दीर्घकालिक वित्तीय आयोजना शामिल हैं।

बैंक अपने हाई नेटवर्थ वाले ग्राहकों के लिए ऑफर्स को बढ़ाते हुए ‘बॉब मास्टरस्ट्रोक खाता फ्लेक्सी फिक्स्ड डिपॉजिट सुविधा’ के माध्यम से खाते की शेष राशि पर उच्च ब्याज दर, रिटेल ऋण पर रियायती ब्याज दर, बॉब वर्ल्ड ऑपुलेंस वीज़ा इनफिनिट डेबिट कार्ड (मेटल संस्करण) और एक लाइफटाइम-निशुल्क एटर्ना क्रेडिट कार्ड (पात्रता की शर्त पर) जैसी कई सुविधाएं ऑफर कर रहा है। बॉब मास्टरस्ट्रोक खाताधारकों को प्राथमिकता के आधार पर बैंकिंग / वैल्थ मैनेजमेंट संबंधी सुझाव, उच्च नकद निकासी सीमा और अन्य विशेष सुविधाएं भी मिलेंगी। इसके लिए ग्राहकों को खाते में 10 लाख रुपये का तिमाही औसत शेष बनाए रखना होगा।

Exit mobile version