भेल ने बांग्लादेश में मैत्री ताप विद्युत परियोजना की 660 मेगावॉट की दूसरी इकाई को चालू किया

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने बांग्लादेश में बिजली ग्रिड के साथ 1,320-मेगावॉट की मैत्री अत्याधुनिक ताप बिजली परियोजना (एसटीपीपी) की 660 मेगावॉट इकाई-2 को भी जोड़ दिया है। भेल ने बुधवार को बयान में यह जानकारी दी।ताप बिजली संयंत्र को जोड़ने का मतलब निर्धारित मापदंडों पर मुख्य ग्रिड के.

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने बांग्लादेश में बिजली ग्रिड के साथ 1,320-मेगावॉट की मैत्री अत्याधुनिक ताप बिजली परियोजना (एसटीपीपी) की 660 मेगावॉट इकाई-2 को भी जोड़ दिया है। भेल ने बुधवार को बयान में यह जानकारी दी।ताप बिजली संयंत्र को जोड़ने का मतलब निर्धारित मापदंडों पर मुख्य ग्रिड के माध्यम से बिजली की आपूíत की शुरुआत करना है।भेल ने बयान में कहा कि इस इकाई की शुरुआत दोनों देशों की सरकारों के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक में जताई गई प्रतिबद्धताओं के अनुरूप है। निर्धारित समय में इस लक्षय़ को पूरा करना काफी कठिन था।

मैत्री एसटीपीपी बांग्लादेश के बागेरहाट जिला में मोंगला के रामपाल में स्थित है और इसे बांग्लादेश-भारत मैत्री बिजली कंपनी (बीआईएफपीसीएल) के लिए भेल स्थापित कर रही है। यह बांग्लादेश बिजली विकास बोर्ड (बीपीडीबी) और एनटीपीसी लिमिटेड के बीच आधी-आधी हिस्सेदारी का संयुक्त उपक्रम है।

- विज्ञापन -

Latest News