Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

iPhone 16 को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, फीचर्स में होगा ये बदलाव

ऐसे में मालूम चला है कि दिग्गज कंपनी इस बार अपने नए आईफोन 16 में कैप्चर बटन पेश करेगी। जैसा कि नाम से ही मालूम चल रहा है ये बटन खासतौर पर फोटो और वीडियो लेने के लिए होगा. पिछले महीने ब्लूमबर्ग के मार्क गरमैन ने कंफर्म किया था

कि ये बटन खासतौर पर वीडियो लेने के लिए होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, आईफोन में आने वाला कैप्चर बटन मेकैनिकल नहीं होगा, और ये भी अफवाह है कि ये प्रेशर और टच से इस्तेमाल किया जा सकेगा।

कैसा होगा iPhone 16 का कैमरा:
मिली जानकारी के मुताबिक, iPhone 16 प्रो और प्रो मैक्स में इस साल 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। आईफोन के इस मॉडल में एक्शन बटन के अलावा ऐसा कहा जा रहा है,

कि इस बार ऐपल कैप्चर बटन की दे सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि आईफोन 16 के कैमरे में भी बदलाव देखने को मिलेगा। अफवाहों की मानें तो आईफोन 16 में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Exit mobile version