विज्ञापन

बिलियन डेज Flipkart सेल पर हुए करोड़ो के ऑर्डर फेल, यूजर्स को मिला बाबा जी का ठुल्लू

आप सभी जानते हैं कि इन दिनों फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज की सेल चल रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि फ्लिपकार्ट इस सेल जरिये लोगों के साथ धोका कर रहा है। जानकारी के मुताबिक कई लोगो ने ट्विटर हैंडल पर इस बात का जिक्र करते हुए कहा है कि जो लोगो ने.

- विज्ञापन -

आप सभी जानते हैं कि इन दिनों फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज की सेल चल रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि फ्लिपकार्ट इस सेल जरिये लोगों के साथ धोका कर रहा है। जानकारी के मुताबिक कई लोगो ने ट्विटर हैंडल पर इस बात का जिक्र करते हुए कहा है कि जो लोगो ने आईफोन के ऑर्डर किये हैं। वो ऑर्डर्स कैंसिल कर दिए गए हैं। फ्लिपकार्ट की यह सेल लोगों की उमीदों पर जरा भी खरीब नहीं उतरी है।

लोगों ने इस बात का विरोध जताया है की उनसे पेमेंट रिसीव के बाद भी फ्लिपकार्ट वालों ने ऑर्डर कैंसिल कर दिए हैं। लोगों ने फ्लिपकार्ट पेज पर कन्फ़र्मेशन के स्क्रीनशॉट भी सेंड डालें हैं। इस बात की नराज़गी जताई है। मीडिया ने बाकि लोगों से भी इस बारे में बातचीत की जिससे उनका भी यही कहना है कि कुछ ही देर के बाद जोऑर्डर है बाय करने के बाद भी कैंसिल किए गए है। इतना ही नहीं लोगों ने ये भी कहा कि आगे से हम फ्लिपकार्ट सेल से कुछ भी लेने को अवाइड करेंगे।

हालाँकि, हजारों ग्राहकों ने सोशल मीडिया साइटों पर शिकायत की कि फ्लिपकार्ट पर उत्पाद “खरीदने” की तुलना में जल्दी बिक गए और कंपनी ने जानबूझकर बिक्री से पहले कुछ उत्पादों की कीमतें बढ़ा दीं ताकि उसकी छूट बड़ी दिखे। फ्लिपकार्ट की भारी ट्रैफिक के कारण कई बार वेबसाइट क्रैश भी हो गई और कुछ ग्राहकों ने उत्पादों की अनुपलब्धता के कारण अपने ऑर्डर रद्द होते देखे।फ्लिपकार्ट ने आनलाइन बुक स्टोर के रूप में शुरुआत की थी. अब यह फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई क्षेत्रों के उत्पाद बेचती है। साथ ही कंपनी ने फ्रिज, वाशिंग मशीन व फर्निचर जैसे क्षेत्रों में भी कदम जमाने शुरू किए हैं। कंपनी मार्केटप्लेस मॉडल के रूप में भी परिचालन करती है जिसके तहत यह रिटेलरों को उत्पाद अपने प्लेटफार्म के जरिये बेचने की सुविधा प्रदान करती है। कंपनी ने पिछले साल निजी इक्विटी कोष से 36 करोड़ डॉलर जुटाए थे। यह ई कामर्स क्षेत्र में अपनी तरह का सबसे बड़ा सौदा है।

 

Latest News