Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BMW ने किया बद ऐलान, इंडिया मे 1 जनवरी से वाहनों की कीमत 2% बढ़ेगी

 

नई दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने विदेशी विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के प्रतिकूल प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए 1 जनवरी से अपने सभी मॉडल की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ौतरी करने की घोषणा की है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू इंडिया का सभी मॉडल में मूल्यवृद्धि लागू करने का निर्णय मौजूदा परिप्रेक्ष्य के अनुरूप है। उन्होंने कहा, विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव और कच्चे माल की बढ़ती लागत के चलते यह मूल्य समायोजन महत्वपूर्ण संतुलन बनाए रखेगा।

बीएमडब्ल्यू इंडिया, बीएमडब्ल्यू 220आई एम स्पोर्ट से लेकर बीएमडब्ल्यू एक्सएम तक कई लग्जरी वाहन बेचती है जिनकी कीमत 43.5 लाख रुपए से 2.6 करोड़ रुपए के बीच है।

Exit mobile version