Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Boeing ने Airlines से 737 Max विमानों के Hardware की जांच करने को कहा

नई दिल्ली: बोइंग ने एयरलाइंसों से बी737 मैक्स विमानों के हार्डवेयर में ढीले कलपुर्जों की जांच करने की सिफारिश की है। इससे पहले एक अंतरराष्ट्रीय परिचालक ने नियमित रखरखाव के दौरान पाया था कि एक बोल्ट का नट गायब है। इसके बाद उक्त सिफारिश की गई। बोइंग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एक विमान में पहचानी गई समस्या का समाधान कर लिया गया है। भारत में तीन एयरलाइनों – अकासा एयर, स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस – के बेड़े में बी737 मैक्स विमान हैं।

इससे पहले अमेरिकी विमानन नियामक फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा था कि वह ढीले नट-बोल्ट के लिए बोइंग 737 मैक्स विमानों की बारीकी से निगरानी कर रहा है। इस संबंध में स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस को भेजे गए सवालों के जवाब नहीं मिले, हालांकि अकासा एयर ने कहा कि इस समस्या से अब तक उसके परिचालन बेड़े और विमान आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ा है।

Exit mobile version