विज्ञापन

Okinawa Autotech द्वारा दिया जा रहा बंपर ऑफर, इन Electric Scooters पर मिल रही बड़ी छूट

ओकिनावा ऑटोटेक द्वारा आज वैलेंटाइन-डे पर अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर दी जा रही है। ओकिनावा ऑटोटेक आज अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर एक बड़ी बचत दे रहे है। बता दें कि ओकिनावा ऑटोटेक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ मॉडलों पर स्पेशल ऑफर देने का ऐलान किया है। इस ऑफर में स्कूटरों पर 12,500 रुपये.

ओकिनावा ऑटोटेक द्वारा आज वैलेंटाइन-डे पर अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर दी जा रही है। ओकिनावा ऑटोटेक आज अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर एक बड़ी बचत दे रहे है। बता दें कि ओकिनावा ऑटोटेक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ मॉडलों पर स्पेशल ऑफर देने का ऐलान किया है। इस ऑफर में स्कूटरों पर 12,500 रुपये तक की छूट दी जा रही है। लेकिन आपको बता दें कि यह ऑफर सिर्फ 15 फरवरी तक ही दिया जा रहा है। ओकिनावा भारत में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेस की प्रमुख कंपनियों में से एक है। कंपनी द्वारा PraisePro, Okhi-90 और iPraise+ जैसे मॉडल बेचे जाते है। 2015 में लॉन्च हुई कंपनी के देश भर में 542 टचप्वाइंट हैं और यह ओला इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक और कई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माताओं को कड़ी टक्कर देती है।

कंपनी ने घोषणा की है कि स्पेशल वैलेंटाइन डे डिस्काउंट ऑफर iPraise+, PraisePro और Ridge+ जैसे हाई-स्पीड मॉडल और R30 और लाइट जैसे इसके लो-स्पीड ऑफर पर मान्य है। ओकिनावा स्कूटर की कीमत 61,998 रुपये से शुरू होती है। ओकिनावा कुल 8 स्कूटर बेचती है, जिसमें क्रूजर भी शामिल है। ओकिनावा ओखी90 ओकिनावा के स्कूटरों में सबसे महंगा है, जिसकी कीमत 1.86 लाख रुपये है। लाइन-अप में सबसे लोकप्रिय नामों में प्रेजप्रो, आईप्रेज+, आर30, ओखी90, डुअल 100, रिज और लाइट शामिल हैं. ओकिनावा के भारत के 291 शहरों में 403 ओकिनावा स्कूटर डीलर्स हैं। ओखी90 इलेक्ट्रिक स्कूटर 160 किमी की रेंज के साथ आता है. इसकी टॉप स्पीड 55-60 किमी प्रति घंटा है और स्पोर्ट मोड में, यह 85-90 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। स्कूटर 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 10 सेकंड में पकड़ सकता है।

Latest News