विज्ञापन

जहरीली हवा से बचने के लिए खरीदें ये सस्ते एयर प्यूरीफायर, रहेंगे बड़ी बिमारियों से सुरक्षित

  नई दिल्ली: आजकल बढ़ते प्रदूषण के कारण हवा जहरीली होती जा रही है। साथ ही कानपुर और मुंबई जैसे कई शहरों को बुरा हाल है। सर्दियों के मौसम में दिल्ली-एनसीआर में खासतौर पर हवा का स्तर बेहद खराब हो जाता है। ऐसे में लोग एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी इस.

 

नई दिल्ली: आजकल बढ़ते प्रदूषण के कारण हवा जहरीली होती जा रही है। साथ ही कानपुर और मुंबई जैसे कई शहरों को बुरा हाल है। सर्दियों के मौसम में दिल्ली-एनसीआर में खासतौर पर हवा का स्तर बेहद खराब हो जाता है। ऐसे में लोग एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी इस सीजन में नया एयर प्यूरीफायर खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बजट के कुछ बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं:

# KENT Aura Room Air Purifier 60W: इसे ग्राहक अभी 10,999 रुपये की जगह 8,199 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे एयरप्यूरीफायर 290 Sq Ft एरिया के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

# Blue Star BS-AP490LAN Portable Room Air Purifier: इस एयर प्यूरीफायर को फ्लिपकार्ट से अभी 19,990 रुपये की जगह 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है,ये बड़े कमरे या हॉल के लिए सूटेबल है।

# Honeywell Air touch V2 Indoor Air Purifier: इस एयरप्यूरीफायर को ग्राहक अमेजन से अभी 12,299 रुपये की जगह 7,298 रुपये में खरीद सकते हैं। ये प्यूरीफायर 388 sq ft एरिया के लिए काम में आ जाएगा।

 

Latest News