Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फोन को लेकर लापरवाही पड़ सकती है महंगी, इन 5 बातों का रखे हमेशा याद

 

नई दिल्ली: आजकल हर हाथ में फोन देखने को मिल जाता है,फोन आजकल की जेनेरशन के जीवन का एक अहम हिस्सा हो गया है। छोटे-बड़े हर तरह के काम इससे आजकल आसानी से हो जाते हैं। इसलिए इसकी सुरक्षा भी बेहद जरूरी है. चूंकि, iPhone थोड़े महंगे होते हैं इसलिए ज्यादातर लोगों के पास एंड्रॉयड फोन होता है। ऐसे में हम यहां एंड्रॉयड फोन्स की साइबर अपराधियों से बचाने के लिए 5 जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं।

# पब्लिक WiFi से बचें: सार्वजनिक जगहों पर मौजूद किसी भी संदिग्ध फ्री WiFi से फोन को कनेक्ट करने से बचना चाहिए। साथ ही किसी अननोन हॉटस्पॉट से भी फोन को नहीं कनेक्ट करना चाहिए. क्योंकि, इससे हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है।

# पासवर्ड का करें इस्तेमाल: फोन को लॉक करने के लिए पासवर्ड या पैटर्न का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। साथ ही ऐप्स को भी लॉक कर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के साथ प्रोटेक्टेड रखना चाहिए।

# ऐप्स को करें रिव्यू: गूगल प्ले स्टोर से भी ऐप्स को डाउनलोड करने से पहले इसे रिव्यू जरूर करना चाहिए. ऐप की डेवलपर डिटेल, रेटिंग और रिव्यू जरूर देखना चाहिए। क्योंकि, कई बार ऐसा हुआ कि प्ले स्टोर में इन्फेक्टेड ऐप्स पाए गए हैं, जिन्हें बाद में गूगल हटाता है।

# ट्रस्टेड सोर्स से करें ऐप डाउनलोड: फोन में किसी भी इंफेक्टेड ऐप के होने मात्र से आपका फोन हैक हो सकता है और सारी डिटेल हैकर के पास जा सकती हैं।

# एंटी वायरस करें इंस्टॉल: मैलवेयर और दूसरे वायरस से अपने फोन को बचाने के लिए आप अपने फोन में एंटी वायरस इंस्टॉल कर सकते हैं. सरकारी पोर्टल Cyber Swachhta Kendra से आप फ्री में एंटी वायरस डाउनलोड कर सकते हैं।

Exit mobile version