नयी दिल्ली: अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) के परिचालन वाले नौ बंदरगाहों पर माल चढ़ाने और उतारने (कार्गो) की गतिविधियां 31 मार्च को समाप्त बीते वित्त वर्ष के दौरान नौ प्रतिशत बढ़ी हैं। एपीएसईजेड ने बुधवार को बयान में कहा कि मार्च में कंपनी ने करीब 3.2 करोड़ टन माल चढ़ाया और उतारा गया, जो सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत अधिक है। जुलाई, 2022 के बाद से यह पहली बार है जब यह आंकड़ा तीन करोड़ टन के पार पहुंचा है।
कंपनी ने कहा, ‘‘अप्रैल, 2022 से मार्च, 2023 के बीच एपीएसईजेड ने 33.9 करोड़ टन कार्गो का रखरखाव किया, जो सालाना आधार पर नौ प्रतिशत अधिक होने के साथ ही इसका सर्वाधिक आंकड़ा है।’’ एपीएसईजेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी करण अडाणी ने कहा, ‘‘कार्गो में बढ़ोतरी ग्राहकों के हमारे प्रति भरोसे को दर्शाती है। कंपनी का गुजरात स्थित मुंद्रा बंदरगाह सभी करीबी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़कर कार्गो की संख्या के मामले में देश का सबसे बड़ा बंदरगाह बना हुआ है।’’