Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत और नेपाल के केंद्रीय बैंकों ने UPI-NPI को जोड़ने के लिए किया समझौता

भारत और नेपाल के केंद्रीय बैंकों- भारतीय रिजर्व बैंक और नेपाल राष्ट्र बैंक ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और नेशनल पेमेंट इंटरफेस (एनपीआई) के एकीकरण के लिए समझौते किए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बयान में कहा, ह्लएकीकरण की औपचारिक शुरुआत या परिचालन की शुरुआत बाद की तारीख में की जाएगी।ह्व इसने कहा, ह्लक्ष्स एकीकरण का उद्देशय़ दोनों प्रणालियों के उपयोगकर्ताओं को तत्काल, कम लागत वाले धन हस्तांतरण को सक्षम बनाकर भारत और नेपाल के बीच सीमापार प्रेषण की सुविधा प्रदान करना है।

आरबीआई ने कहा कि यूपीआई-एनपीआई एकीकरण के माध्यम से अपनी तेज भुगतान प्रणालियों को जोड़ने में भारत और नेपाल के बीच सहयोग वित्तीय कनेक्टिविटी को और गहरा करेंगे और दोनों देशों के बीच स्थायी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आíथक संबंधों को मजबूत करेंगे। आरबीआई और एनआरबी के बीच हुईं संदर्भ शर्तों के आधार पर यूपीआई और नेपाल के एनपीआई को आपस में जोड़ने के लिए आवशय़क तंत्र स्थापित किया जाएगा।

Exit mobile version