Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत में बनेगा Quantum और 6G टैक्नोलॉजी के लिए सैंटर ऑफ एक्सीलैंस

नई दिल्ली: भारत की 6जी और क्वांटम टैक्नोलॉजी में स्थिति मजबूत करने के लिए टैलीकॉम सैंटर ऑफ एक्सीलैंस (टीसीओई) इंडिया और कर्नाटक की विश्वेश्वरैया टैक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (वीटीयू) की ओर से सैंटर ऑफ एक्सीलैंस (सीओई) स्थापित करने के लिए करार किया गया है। संचार मंत्रलय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वीटीयू-विश्वेश्वरैया रिसर्च और इनोवेशन फाऊंडेशन (वीआरआईएफ) बेंगलूर का उद्देश्य भारत की प्रगति को इन सैक्टरों में बढ़ाना है। सीओई को हब एंड स्पोक मॉडल आधार पर डिजाइन किया जाएगा। टीसीओई इंडिया एक सैंट्रल हब के रूप में काम करेगा।

सरकार के मुताबिक, वीटीयू से जुड़े 228 कॉलेज के बौद्धिक और ढांचागत क्षमता का फायदे उठाते हुए सीओई रिसर्च और डिवैल्पमैंट के लिए एक मुख्य सुविधा के तौर पर कार्य करेगी। सीओई के जरिए क्वांटम और 5जी एवं 6जी टैक्नोलॉजी में कटिंग एज रिसर्च को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही साझेदारी और इनोवेशन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

सीओई में टैलीकॉम स्टैंडर्डाइजेशन को लेकर काम कर रही मुख्य संस्थाएं जैसे टैलीकॉम इंजीनियरिंग सैंटर (टीईसी), भारत 6जी एलायंस, टीसीडीएसआई, एकेडमिक नैटवर्क और स्टार्टअप इकोसिस्टम में साझेदारी को बढ़ाया जाएगा।
इससे 4 लाख से ज्यादा छात्रों और 2,000 से ज्यादा पीएचडी और वीटीयू नेटवर्क में रिसर्च कर रहे रिसचर्स को मदद मिलेगी।

साथ ही इनोवेशन के कमर्शयिलाइजेशन में मदद मिलेगी। राष्ट्रीय क्वांटम मिशन में मिशन गवर्निंग बोर्ड के चेयरमैन अजय चौधरी ने कहा कि देश में 600 वैज्ञानिक और 50 स्टार्टअप क्वांटम टैक्नोलॉजी में काम कर रहे हैं।भारत की ओर से अप्रैल 2023 में राष्ट्रीय क्वांटम मिशन लॉन्च किया था। इसका उद्देश्य क्वांटम से जुड़े विज्ञान और टैक्नोलॉजी में क्षमताएं विकसित करना है।

Exit mobile version