Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Akasa Air के CEO ने कहा, भारत में हवाई किराए अन्य देशों की तुलना में काफी कम

नई दिल्ली: लगभग दो साल पुरानी एयरलाइन कंपनी अकासा एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे का मानना है कि भारत में हवाई किराए अविश्वसनीय रूप से किफायती हैं। उन्होंने कहा कि देश के विमानन बाजार में विकास की ऐसी संभावनाएं हैं जहां अकासा एयर के साथ-साथ अन्य एयरलाइन कंपनियां भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।

अकासा एयर 28 मार्च से मुंबई से दोहा के लिए पहली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की तैयारी में है। दुबे ने कहा कि एयरलाइन मार्कीटिंग के लिए चीजें नहीं करती। हमारा लक्ष्य 2030 तक दुनिया की शीर्ष 30 एयरलाइन में शामिल होना है। हम भविष्य में सूचीबद्धता के लिए तैयार हैं। दुबे ने कहा, हमें लगता है कि हमारा वित्तीय भविष्य बहुत अच्छा है। भविष्य में हम सूचीबद्धता के लिए जाएंगे। हमें उम्मीद है कि किसी दिन हम सूचीबद्ध होंगे। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि विमानन क्षेत्र में हमेशा गहन प्रतिस्पर्धा रही है।

जबतक कि हम बुनियादी बातों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, तो भविष्य में न केवल अकासा एयर के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त गुंजाइश है। एयरलाइन के संस्थापक एवं सीईओ ने कहा, हम भारत में जो वृद्धि देख रहे हैं, ऐसा नहीं है कि यदि दूसरा खराब प्रदर्शन करेगा तभी अकासा का प्रदर्शन अच्छा होगा।

Exit mobile version