Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रसायन,पेट्रोरसायन उद्योग आगे आर्थिक वृद्धि की बड़ी शक्ति बनेगा: Piyush Goyal

नयी दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रसायन और पेट्रोरसायन उद्योग देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है तथा भविष्य में यह क्षेत्र आर्थिक वृद्धि का एक प्रमुख इंजन बनने जा रहा है। गोयल राजधानी में तीसरे ‘भारत: वैश्विक रसायन और पेट्रोरसायन विनिर्माण केंद्र’ (जीसीपीएमएच 2023) शिखर सम्मेलन को गुरुवार शाम मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। श्री गोयल के पास , उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्रालय का भी प्रभार है।

सम्मेलन में ‘मुक्त व्यापार समझौते – विश्व से जुड़ाव – वसुधैव कुटुंबकम – एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ विषय पर आयोजित सत्र में श्री गोयल ने भारत की अर्थव्यवस्था, नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र और रोजगार सृजन में रसायन और पेट्रोरसायन उद्योग के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) निर्यात बढ़ाने और सामूहिक रूप से कई क्षेत्रों के विकास को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि जीसीपीएमएच 2023 शिखर सम्मेलन उन तरीकों का पता लगाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है जिसमें एफटीए रसायन और पेट्रोरसायन उद्योग में व्यापार, निवेश और सहयोग की सुविधा प्रदान कर सकते हैं।

Exit mobile version