वॉशिंगटनः फेसबुक कंपनी मेटा ने चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए उसके प्लेटफॉर्म पर चीन समर्थक प्रचार को बढ़ावा देने वाले लगभग 8000 फर्जी खाते बंद कर दिए हैं। आपको बता दें कि, मेटा ने बताया कि ये फेसबुक अकाउंट चीनी एजेंडा चला रहे थे इसलिए चीनी कानून प्रवर्तन से जुड़े इन खातों को कंपनी ने हटा दिया गया है।
साथ ही मेटा के सिक्योरिटी रिसर्चर के अनुसार ‘स्पैमोफ्लेज’ अभियान से जुड़े 7,704 फेसबुक खाते, 954 पेज, 15 ग्रुप और 15 इंस्टाग्राम अकाउंट हटा दिए गए हैं। ये फर्जी खाते कई प्लेटफॉर्मों पर फैले हुए हैं। नेटवर्क की गतिविधियों को प्रमुख प्लेटफॉर्मों से हटा दिया गया।
मेटा के मुताबिक, हाल की गतिविधि से पता चला है कि इसने मीडियम, रेडिट, क्वोरा और वीमियो जैसे छोटे प्लेटफॉर्मों को भी शामिल करने के लिए अपने प्रभाव का विस्तार किया है। इसने फेसबुक पर अपने पेजों के लिए करीब 5.60 लाख खातों का अनुसरण किया, लेकिन अधिकांश खाते नकली थे।
उधर, चीनी विदेश मंत्रालय ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि व्यक्तियों और संस्थानों ने अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चीन के खिलाफ अभियान चलाया है।