Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CII कारोबारी विश्वास सूचकांक 2023-24 की दूसरी तिमाही में बढ़ा

नई दिल्ली: सीआईआई का कारोबारी विश्वास सूचकांक वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बढक़र 67.1 पर पहुंच गया। इससे प्रतिकूल वैश्विक हालात के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का पता चलता है। यह सूचकांक इससे पिछली तिमाही में 66.1 और पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 62.2 है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कहा कि कारोबारी विश्वास सूचकांक दूसरी तिमाही में जीएसटी संग्रह, हवाई और रेल यात्री यातायात, पीएमआई जैसे उच्च आवृत्ति संकेतकों में देखे गए सकारात्मक रुझानों की पुष्टि करता है।
सर्वेक्षण में लगभग आधे उत्तरदाताओं (52 प्रतिशत) को चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में ग्रामीण मांग में सुधार की उम्मीद है। ज्यादातर उत्तरदाताओं (66 प्रतिशत) को लगता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2023-24 में 6-7 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। यह आंकड़ा मोटे तौर पर आरबीआई और अन्य बहुपक्षीय एजेंसियों के पूर्वानुमानों के अनुरूप है।
ब्याज दरों को लेकर आधे से अधिक उत्तरदाताओं (58 प्रतिशत) ने कहा कि आरबीआई चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भी रेपो दर पर यथास्थिति बनाए रखेगा। सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि 2023-24 की दूसरी तिमाही में सीआईआई कारोबारी विश्वास सूचकांक में सुधार उत्साहजनक है और इससे उद्योग जगत के जमीनी अनुभव का पता चलता है।
Exit mobile version