Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आईपीईएफ बैठक के लिए वाणिज्य मंत्री 13 से 16 नवंबर तक करेंगे अमेरिका की यात्रा

नयी दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) की मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए 13-16 नवंबर तक अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को की यात्र करेंगे। इस दौरान आपूíत श्रृंखला जैसे क्षेत्रों में समझौते पर बातचीत की जाएगी।आईपीईएफ 14 देशों का एक समूह है, जिसे 23 मई को तोक्यो में अमेरिका और हिन्द -प्रशांत क्षेत्र के अन्य भागीदार देशों द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया। ये देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं और वैश्विक वस्तुओं व सेवाओं के व्यापार का 28 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हैं।

वाणिज्य मंत्रलय की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, गोयल दोनों देशों के बीच आíथक व वाणिज्यिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए व्यापार जगत के लोगों, प्रमुख शिक्षाविदों, अमेरिकी अधिकारियों आदि के साथ भी बातचीत करेंगे।बयान के अनुसार, ‘‘ मंत्री 13-14 नवंबर 2023 को तीसरी व्यक्तिगत आईपीईएफ मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे, जिसमें वार्ता की प्रगति पर महत्वपूर्ण बदलाव नजर आने की संभावना है।’’ गोयल अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई और अन्य आईपीईएफ भागीदार देशों के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

मंत्रलय ने कहा, ‘‘ ये बैठकें व्यापार बाधाओं को दूर करने, निवेश को बढ़ावा देने और प्रौद्योगिकी व नवाचार जैसे क्षेत्रों में अधिक सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित होंगी।’ वाणिज्य मंत्रलय के अनुसार, मंत्री एशिया-प्रशांत आíथक सहयोग (एपीईसी) की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। एपीईसी की बैठक 15-16 नवंबर को होनी है। भारत को अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

Exit mobile version