नयी दिल्ली: सरकार विदेशी कंपनियों को आर्किषत करने के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मानदंडों को और उदार बनाने पर विचार कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) में सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सऊदी अरब की कंपनियों के लिए भारत में विमानन, दवा, ‘बल्क ड्रग्स’, नवीकरणीय ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण तथा कृषि-तकनीक जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने की काफी संभावनाएं हैं।
यहां भारत-सऊदी अरब निवेश फोरम की बैठक में उन्होंने कहा, ह्लसहयोग की जबरदस्त गुंजाइश है जैसे कि कृत्रिम मेधा (एआई), रोबोटिक्स, साइबर सुरक्षा, स्वचालन तथा अंतरिक्ष में जहां हम अपने अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी क्षेत्र तथा विदेशी निवेश लाने के लिए अपने एफडीआई मानदंडों को और उदार बनाने पर विचार कर रहे हैं। फिलहाल अंतरिक्ष क्षेत्र में सिर्फ सरकार के जरिये ही उपग्रहों की स्थापना और संचालन के क्षेत्र में 100 प्रतिशत तक एफडीआई की अनुमति है।
उन्होंने कहा कि सऊदी अरब की कई कंपनियों ने भारतीय पवन और सौर ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश किया है। सिंह ने कहा, हम आपके साथ सहयोगात्मक रूप से काम करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के सैन्य उद्योग और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के बीच सहयोग की भी काफी गुंजाइश है। इससे आपसी हित की रक्षा परियोजनाओं पर साझा सहयोग के जरिए काम कर किया जा सकता है।
कारोबार के मोर्चे पर उन्होंने कहा कि 2022-23 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 52.8 अरब डॉलर तक पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष में भारत का निर्यात 10.7 अरब डॉलर रहा, जबकि 2021-22 में यह 8.8 अरब अमेरिकी डॉलर था। 2021-22 में द्विपक्षीय व्यापार 43 अरब डॉलर था। सिंह ने कहा, हमने आज आज 47 समझौता ज्ञापन (एमओयू) और समझौते बी2बी (कारोबार से कारोबार) तथा बी2जी (कारोबार से सरकार) पर हस्ताक्षर किए हैं।