नई दिल्ली: टाटा पावर ने बुधवार को कहा कि क्रिसिल रेटिंग्स ने कंपनी के बारे में अपना परिदृश्य ‘‘स्थिर’’ से ‘‘सकारात्मक’’ कर दिया है। टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया‘‘ क्रिसिल रेटिंग्स लिमिटेड ने कंपनी (टाटा पावर) पर अपना परिदृश्य ‘एए/स्थिर’ से बढ़ाकर ‘एए/सकारात्मक’ कर दिया है।” क्रिसिल ने टाटा पावर के वाणिज्यिक पत्र कार्यक्रम तथा अल्पकालिक बैंक सुविधाओं की साख को फिर से ‘क्रिसिल ए1+’ पर रखने की पुष्टि की है।