Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Cyber Fraud:ऑनलाइन पेमेंट करने वाले रहें सावधान, इस नए तरीके से हो रही ठगी

 

नई दिल्ली: आजकल देश और दुनिया में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहे हैं, कभी ऑनलइन शॉपिंग, नौकरी, तो कभी बैंक अकाउंट के नाम पर, तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर साइबर अपराधी लोगों को चूना लगा देते हैं। चंडीगढ़ में एक महिला से कोरियर डिलीवरी एजेंट होने का दावा करके एक शख्स ने 80,000 रुपये ठग लिए,हैरानी की बात है कि ठगी की इस वारदात को इस तरह अंजाम दिया कि पीड़ित महिला कुछ समझ नहीं पाई कि आखिर उसके साथ ये धोखा कैसे हो गया।

5 रुपये के बहाने लगा 80,000 का चूना:
मिली जानकारी के अनुसार, मोहाली की रहने वाली एक महिला को पिछले दिनों एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह कोरियर सर्विस से बोल रहा है और आपके नाम पर एक पार्सल है। इसके बाद इस शख्स ने महिला से डिलीवरी शुल्क के रूप में 5 रुपये का भुगतान करने को कहा, महिला इस बात से बिल्कुल अनजान थी कि उसके साथ बड़ी ठगी होने वाली है। जैसे ही महिला ने पेमेंट लिंक पर क्लिक किया. उसके तुरंत बाद, बैंक अकाउंट से 40,000 रुपये के दो अनधिकृत लेनदेन हुए और उसे 80,000 रुपये का नुकसान हो गया। धोखाधड़ी का एहसास होने पर महिला ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

 

 

Exit mobile version