नयी दिल्ली: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि सरकार के बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम का लक्षय़ भविष्य के ऐसे कारोबारी नेता तैयार करना है जो वैश्विक स्तर पर सफल हों। एक आधिकारिक बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया कि इन युवा उद्यमियों को प्रसिद्ध कंपनियों और विशेषज्ञों के साथ जोड़कर उन्हें वैश्विक व्यापार में आगे बढ़ाने का कौशल सिखाया जा रहा है।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने कहा, हमारा मकसद उन्हें न केवल अपने उद्यमों में सफलता पाने के लिए मजबूत बनाना है, बल्कि दिल्ली और पूरे देश की आíथक वृद्धि और विकास में योगदान देना भी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हाल में अमेजन इंडिया के साथ मेंटरशिप सत्र का आयोजन भी किया गया था।